Mar 15, 2010

funny drinking quotes daru sms n messages


Hey checkout new collection of funny drinking quotes,sms,n messages.


"When I read about the evils of drinking, I gave up reading.

"You're not drunk if you can lie on the floor without holding on."  




"The church is near, but the road is icy. The bar is far, but we will walk carefully." 

"Give a man a fish and he will eat for a day. Teach him how to fish, and he will sit in a boat and drink beer all day."


"Don't drink and drive, you might hit a bump and spill your drink."

"People who drink light "beer" don't like the taste of beer; they just like to pee a lot."

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Hindi main.

"कुछ दोस्त एक जगह बैठे आपस में बतिया रहे थे। एक शराबी लड़खड़ाते हुए वहां आया और बीच में बैठे लड़के की तरफ इशारा करके बोला – ”ऐ, सुन, तेरी मां इस शहर की सबसे सुन्दर औरत है।”
लोगों ने सोचा कि अब झगड़ा होगा पर लड़के ने शराबी की बात को अनसुना कर दिया। शराबी लड़खड़ाता हुआ दूसरी तरफ चला गया।
कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और लड़के से बोला – ”मैं तेरी मां से बहुत प्यार करता हूँ समझा!”
लड़के ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया । शराबी चला गया।
कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और बोला – ”सुन, तेरी मां भी मुझसे बहुत प्यार करती है।”
आखिरकार लड़का अपनी जगह से उठा, और शराबी के पास आकर बोला – ”पापा, प्लीज, अब घर जाइये। आपने बहुत पी रखी है।”"
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वह गधा जो ठहरा 
एक उपदेशक ने मद्यनिषेध पर भाषण दिया। अन्त में पूछा – ”अच्छा मान लीजिये, मैं एक बालटी पानी और एक बालटी शराब मंगाकर यहां रख दूं और एक गधे को को बुलवाऊं  तो वह किस बालटी में मुंह डालेगा ?”
श्रोता – ”पानी की बालटी में”
उपदेशक – ”आखिर क्यों ?”
श्रोता – ”वह गधा जो ठहरा !”
------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेजर
मेजर – ”इतना ज्यादा क्यों पीते हो ? तुम्हें खबर है कि अगर तुम्हारा रिकार्ड अच्छा रहा होता तो अब तक तुम सूबेदार हो गये होते।”
जवान – ”माफ कीजिये सर, मगर बात यह है कि जब दो घूंट मेरे अन्दर पहुंच जाते हैं तो मैं अपने आपको कर्नल समझने लगता हूं।”
-------------------------------------------------------------------------------------
व्हिस्की का एक पैग
दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे।
पहला – ”यार आजकल मुझे नींद नहीं आती।”
दूसरा – ”अच्छा! फिर तुम इसका क्या उपाय करते हो ?”
पहला – ”आध-आध घण्टे पर व्हिस्की का एक पैग पी लेता हूं।”
दूसरा – ”इससे कुछ फायदा होता है ?”
पहला – ”नहीं, पर जागना सफल तो हो जाता है।”
------------------------------------------------------------------------------------
स्वर्ग जाएंगे या नरक
एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ?
दूसरा – तुम्हें जहां अच्छा लगे चले जाना । पीने के बाद मुझसे तो कहीं आया – जाया नहीं जाता।


------------------------------------------------------------------------------------
lots more are coming .. keep checking jokes adda.

No comments:

Post a Comment